बीती रात दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम फिर सुहाना हो गया है। दिल्ली के जंतर मंतर, विजय, चौक, संसद मार्ग और कनॉट प्लेस में रात को तेज बारिश हुई। नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी एक-दो दिन और हल्की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। दिल्ली में आज तेज हवा के साथ बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मंगलवार और बुधवार को भी बूंदाबांदी हो सकती है। IMD ने दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले हफ्ते भी बारिश की संभावना जताई है। अगले तीन दिनों के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है
Weather Update: Delhi-NCR में बारिश से सुहाना हुआ मौसम | दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
![](https://i.ytimg.com/vi/zFY-uaZ83Vw/hqdefault.jpg)