असम के गुवाहाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। गुवाहाटी के जलुकबारी इलाके में रविवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में कम से कम सात छात्रों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मृतकों में सभी छात्र हैं शामिल
गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त थुबे प्रतीक विजय कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमने पाया है कि मृतकों में छात्र शामिल हैं। यह घटना गुवाहाटी के जलुकबारी इलाके में रविवार देर रात घटित हुई।
सीएम सरमा ने हादसे पर जताया दुख
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सड़क हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत कहा कि जलुकबारी इलाके में सड़क दुर्घटना में युवाओं की मौत से बेहद दुखी हूं। उनके माता-पिता और परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। उन्होंने कहा कि जीएमसीएच में अधिकारियों से बात की है। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।