मामला शाहनगर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव का है,जहां जीतेंद्र सिंह की बहिन की आज बरात आनी है।जिसकी तैयारियां को लेकर जीतेंद्र टेंट के काम में लगा हुआ था,जिसके दौरान उसे विद्युत शॉट लगा विद्युत शॉट लगाने से वह तुरंत बेहोश हो गया।
आनन फानन में उपस्थित जनों द्वारा 108 एम्बुलेंस वाहन को बुलाया गया।जिसके द्वारा घायल को सीएचसी शहनगर लाया गया।सीएचसी शाहनगर में चिकित्सक न होने के चलते नर्शों द्वारा घायल जीतेंद्र सिंह का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय कटनी रेफर कर दिया गया है।वहीं घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
  
  
  
   
   
   
  