Kuno National Park: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए जिन चीतों का स्वागत देश भर के लोगों ने पलकें बिछाकर किया था। उनमें से एक-एक कर अब तक 3 चीतों और उनके तीन शावकों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को कूनो नेशनल पार्क में ज्वाला नाम की मादा चीते के दो और शावकों की मौत हो गई। इससे दो दिन पहले ही ज्वाला चीते के एक शावक की मौत हुई थी। बीते दो महीने के भीतर ही 3 शावकों समेत 6 चीतों की मौत हो चुकी है।कूनो में मादा चीता ज्वाला ने 27 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया था. लेकिन यह सभी गर्मी की वजह से कम वजन और डिहाइड्रेशन का शिकार पाए गए. प्रमुख वन संरक्षक जेएस चौहान ने शावकों की मौत की पुष्टि की है