राजधानी Delhi के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार शाम को हुई हल्की बारिश से मौसम फिर सुहाना हो गया. तपती धूप के बाद शाम में दिल्ली, Noida, Ghaziabad समेत NCR के कई इलाकों में आंधी के बाद तेज बरसात हुई. जिससे रात होते होते पारा लुढ़कता चला गया. मौसम विभाग के मुताबिक, western disturbance की वजह से मौसम में ये बदलाव देखने को मिला है. दो दिन पहले तक जहां देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी पूरे शबाब पर थी. एक तरफ Heat wave का कहर था तो दिनभर चिलचिलाती धूप और लू का सितम. बढ़ता तापमान रोज नए Record बना रहा था. इसी बीच 2 दिनों से मौसम सुहाना होने से दिल्ली वालों को बड़ी राहत है. उधर मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर लाई है. वैज्ञानिकों की मानें तो 28 मई तक मौसम में बदलाव जारी रह सकता है, जिससे बरसात और आंधी चलने की संभावना है