एयर इंडिया ने विमान के उन दो चालकों को हटा दिया है, जो गत 16 मई को दिल्ली से सिडनी जा रही उड़ान को संचालित कर रहे थे। मालूम हो कि मौसम में खराबी के कारण राष्ट्रीय राजधानी से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के विमान में सवार सात यात्रियों को 'नसों में खिंचाव' संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
एयर इंडिया ने दो चालकों को ड्यूटी से हटाया
आंतरिक जांच पूरी होने तक दोनों चालकों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। एअर इंडिया का बी787-800 विमान वीटी-एएनवाई एआई-302 16 मई को दिल्ली से रवाना हुआ था। सिडनी के करीब पहुंचने के दौरान खराब मौसम की वजह से विमान झटके खाने लगा था। विमान में 224 यात्री सवार थे।
सुरक्षित उतरा था विमान
एयर इंडिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई के एक सवाल के जवाब में गुरुवार को कहा, "16 मई, 2023 को दिल्ली से सिडनी जा रहे विमान एआई-302 का संचालन करने वाले चालकों को आंतरिक जांच पूरी होने तक उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है।" मालूम हो कि विमान 17 मई को सिडनी में सुरक्षित रूप से उतर गया था।