गोरखपुर/इस्लामिया इंटर कॉलेज में हिन्दू-मुस्लिम एकता कमेटी एवं इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के संयुक्त तत्वधान में आयोजित हुआ सम्मान समारोह।

  सम्मान समारोह के दौरान शाकिर अली सलमानी अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने कहा कि आधी रोटी खाऐ बच्चों शिक्षित बनाकर देश के मुख्य धारा से जोड़ें। 

सैयद इरशाद अहमद जिला अध्यक्ष इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी ने कहा कि इस्लामिक इंटर कालेज शिक्षा का अलख जगा रहा है साथ ही साथ इस कालेज ने देश को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिया है।हम लोग महबूब साहब के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे भी चलेंगे।उनका स्वागत करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है 

प्रबंधक इस्लामिया इंटर कॉलेज महबूब सईद हारिस ने दोनों संगठनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस्लामिया इंटर कॉलेज निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है इसमें आप लोग सहयोग करें।

 ख्वाजा शमसुद्दीन,मिन्नतुल्लाह गोरखपुरी योगेंद्र कुमार गौड़ एडवोकेट शहीद मिर्जा सलीम बेग, लड्डन खां ,शकील शाही, प्रवीण श्रीवास्तव ,डॉक्टर शकील अहमद, मोहम्मद वसीम ,हामिद अंसारी मौलाना मोहम्मद अल्ताफ , आफाक खान , बदरे आलम अंसारी ,आदि लोग उपस्थित रहे।