पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कुदरा मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है जहां एक युवक देशपाल पिता सरदार नाथ उम्र 18 वर्ष निवासी घटई गंभीर रूप से घायल है
प्राप्त जानकारी के अनुसार देशपाल पिता सरदार नाथ अमानगंज से अपने ग्राम घटई जा रहा था तभी कुदरा मोड़ के पास बम्होरी की ओर से आ रही बरात की अज्ञात बस द्वारा मोटर बाइक को टक्कर मार दी जिससे मोटर बाइक में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अमानगंज स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देकर कटनी के लिए रेफर कर दिया जानकारी के अनुसार युवक की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है युवक के शिर सीना एवं पैर सहित एक साइड का हिस्सा पूरी तरह से जर्जर हो गया है