गुनौर : आपको बता दें जनपद पंचायत गुनौर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कठवरिया में, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2 के तहत शिविर लगाया गया शिविर के दौरान लोगों ने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवेदन दिए वही ग्राम पंचायत सचिव पीतम सिंह एवं सरपंच राम प्रकाश आदिवासी द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पर्याप्त व्यवस्थाएं देखी गई आपको बता दें शिविर के दौरान सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे वही विद्युत विभाग से जे.ई श्री पांडे एवं आंगनवाड़ी,आशा कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे एवं लोगों से आवेदन लिए वही शिविर को लेकर ग्रामीणों में भी खासा उत्साह देखने को मिला
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2 के तहत ग्राम पंचायत कठवरिया मैं लगाया गया शिविर शिविर के दौरान सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद शिविर में लोगों के बैठने की व्यवस्था एवं पीने के पानी की पर्याप्त रही व्यवस्थाएं
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/05/nerity_41985ccb7e297d1e4ffd28b57ca736ee.jpg)