पन्ना : पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को जुआ / सट्टा /अवैध शराब /अवैध रेत उत्खनन एवं अवैध रेत परिवहन करने वाले व्यक्तियों तथा फरार स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अति.पु.अ. पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेशानुसार समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी देवेंद्रनगर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 02 ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से बालू भरकर चाँदनी चौक देवेंन्द्रनगर की ओर जा रहे हैं थाना प्रभारी देवेंद्रनगर द्वारा तत्काल गठित पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर के बताये स्थान पहुँचकर उक्त रेत से भरे ट्रैक्टरों को रुकवाया जाकर ट्रैक्टर चालको से ट्रैक्टर ट्राली से रेत परिवहन करने के संबंध में वैध परमिट पूँछा गया जो मौके पर ट्रैक्टर चालकों ने कोई कागजात प्रस्तुत नही किये । अवैध रेत परिवहन करने वाले उक्त दोनों ट्रैक्टरों को मौके पर जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है ।

इसी प्रकार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर माननीय न्यायालय पन्ना के प्रकरण क्रमांक 801/2017 में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पन्ना पेश किया गया है ।

सराहनीय योगदान - उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेंद्रनगर उनि. शक्ति प्रकाश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह , संदीप कुशवाहा,आरक्षक मेहरबान सिंह, संजय बघेल, वीनस पाण्डेय, रामनिरंजन कुशवाहा, रामकरण प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की गई है।