गुनौर :महाराजा छत्रसाल स्टेडियम पन्ना में आयोजित पन्ना गौरव दिवस एवं महाराजा छत्रसाल जयंती के कार्यक्रम में पहुचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को गुनौर नगर परिषद के विकास कार्यों से संबंधित गुनौर नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह ने मांग पत्र सौंपा जो इस प्रकार है
1.अर्जुन ताल सौन्दर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य हेतु एक करोड़ रूपये अनुदान स्वीकृत बावत्।
माननीय मुख्यमंत्री जी को नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह ने कहा कि नगर गुनौर का अर्जुन ताल प्रमुख तालाब है। तालाब में गाद जमी हुयी है, अर्जुन ताल के गहरीकरण हो जाने से पानी का भराव होगा जिससे भूजल स्तर बढेगा। झील संरक्षण मद से अर्जुन ताल का सौन्दर्यीकरण एवं गहरीकरण हेतु एक करोड़ रूपये अनुदान स्वीकृत करने की कृपा करें
2.वही दूसरा मांग पत्र देते हुए कहा कि नवगठित नगर परिषद गुनौर में बाढ नियंत्रण हेतु एसडीआरएफ मद अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के पुनरीक्षित प्राक्कलन प्रस्ताव के संबंध में संदर्भित पत्र के माध्यम से बाढ नियंत्रण हेतु एसडीआरएफ मद 2021-22 के अंतर्गत नाला निर्माण हेतु विभिन्न वार्डो में आई.एस.एस. आर. 02 अगस्त 2021 से प्रभावशील दर पर निकाय द्वारा प्रस्ताव प्राक्कलन की कुल योग लागत 151.84 लाख रूपये की निकाय द्वारा प्रेषित किये गये हैं। नवगठित निकाय गुनौर होने से आमदानी के पर्याप्त साधन नहीं है। निकाय की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में स्थित नाला, नाली निर्माण कार्य आवश्यक है। अतः माननीय से अनुरोध है कि एसडीआरएफ मद अंतर्गत 151.84 लाख रूपये की स्वीकृत राशि प्रदाय करने की कृपा करें
3.वही तीसरा माँग पत्र सी.एम. राईज विद्यालय का भवन अन्य स्थल पर निर्माण कार्य कराये जाने को लेकर शासन द्वारा गुनौर में सी.एम. राईज विद्यालय स्वीकृत किया गया है, जिसके लिये करोडो रूपये की राशि खर्च करके भवन बनाया जाना है जिसके लिये शासन द्वारा 10 एकड़ जमीन का मापदण्ड तय किया गया है, जबकि यहां मैदान पर्याप्त नहीं ऐसी जानकारी प्राप्त हुयी है कि विद्यालय भवन का निर्माण पूर्व से निर्मित शासकीय उ.मा.वि. के खेल मैदान में किया जा रहा है। चूंकि यह खेल मैदान शहर के बीचों-बीच स्थित एक मात्र मैदान ही है जिसका उपयोग राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रमों, राजनैतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों के खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने के लिये उपयोगी है। यदि उस मैदान में यह निर्माण किया जाता है तो नगर की सभी गतिविधियां प्रभावित होंगी।
यह कि बालाजी मंदिर के पास शासकीय हाईस्कूल के लिये आवंटित भूमि जो 5 एकड़ है सी. एम. राईज भवन को उसमें बनाया जाना उचित होगा और कन्या हाईस्कूल जो कि कन्या हायर सेकेन्ड्री में उन्नयन हेतु प्रस्तावित है, उसको हायर सेकेन्ड्री के भवन में भविष्य में संचालित किया जा सकता है जिससे ग्राउन्ड भी बच जायेगा और शैक्षणिक संस्थाओं का विधिवत संचालन भी किया जा सकता है।
जनहित को दृष्टिगत रखते हुये तत्काल स्थल परिवर्तन कराये जाने की कृपा करें।
4. वही चौथा माँग पत्र देते हुए कहा की जनभागीदारी समिति की दुकानें नगर परिषद गुनौर को हस्तांतरित करवाये जाने के संबंध में,
नगर में पूर्व से पंचायतकालीन जनभागीदारी समिति की दुकानें निर्मित हैं, चूंकि वर्तमान में नगर परिषद का गठन हो गया है, ऐसी स्थिति में उपरोक्त दुकानों का रखरखाव एवं संचालन हेतु नगर परिषद को सौंपने बावत् माननीय अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर एवं माननीय कलेक्टर महोदय पन्ना से कयी बार मांग की गयी है, किन्तु आज दिनांक तक नगर परिषद गुनौर को दुकानें हस्तांतरित नहीं हो पा रहीं हैं।श्रीमान से अनुरोध कर निवेदन है कि जनभागीदारी समिति द्वारा निर्मित दुकानें नगर परिषद गुनौर को हस्तांतरित करवाये जाने की कृपा करें। संबंधित नस्ती माननीय कलेक्टर महोदय पन्ना के यहां विचाराधीन है।
5. पांचवा मांग पत्र देते हुए कहा की अनुसूचित जाति एवं जनजाति वार्डों के विकास कार्य हेतु राशि उपलब्ध कराये जाने हेतु नवगठित नगर परिषद गुनौर के पास पर्याप्त आमदानी के साधन नहीं है। निकाय की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। निकाय क्षेत्र के गंदी बस्ती वार्ड अनुसूचित जाति वार्ड क्र.03, 12, 13 एवं अनुसूचित जनजाति वार्ड क्र.15 आदिवासी बहुल्य वार्ड है। वार्डों में सड़क विहीन, नाली विहीन होने की बजह से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। बरसाती पानी एवं नापदानों का पानी उन गड्ढों में भर जाता है साथ ही उक्त वार्डों में विद्युत पोल व्यवस्थित ढंग से न होने एवं स्ट्रीट लाईट तार विहीन होने से वार्डवासियों को प्रकाश व्यवस्था एवं आवागमन में परेशानी होती है। निर्माण कार्य किया जाना आवश्यक है जिसका विवरण निम्नानुसार है
प्रस्तावित कार्य का विवरण सड़क एवं नाली निर्माण कार्य,अनुमानित लागत 70.00 लाख,विद्युत पोल एवं स्ट्रीट लाईट कार्य -30.00 लाख
माननीय से अनुरोध है कि ट्राइवल कोष से राशि 1.00 करोड़ (एक करोड़ रूपये) रूपये अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विकास विभाग स्वीकृत कराने की कृपा करें,