नई दिल्ली,भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस पर नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर अनावश्यक विवाद पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उसने कहा कि कांग्रेस को अपने स्वार्थ के लिए देश की उपलब्धियों को नीचा दिखाने की सस्ती और घटिया राजनीति करने की आदत है।
सस्ती राजनीति का सहारा ले रहे हैं कांग्रेसी नेता: अनिल बलूनी
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि जब भी कोई अच्छी बात होती है तो कांग्रेस नेता सस्ती राजनीति का सहारा लेते हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में यह इसकी पहचान बन गई है। ऐसे समय में, जब देश नए संसद भवन के निर्माण पर गर्व महसूस कर रहा है, तो इसके नेता फिर से एक नए निचले स्तर पर आ गए हैं।
भाजपा की यह टिप्पणी तब आई है, जब कांग्रेस ने सरकार पर संवैधानिक मर्यादा का अनादर करने का आरोप लगाया और मांग की कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बजाय उद्घाटन करना चाहिए।
राष्ट्रीय मनोबल को चोट पहुंचाने की कोशिश करती है कांग्रेस
उधर, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि राष्ट्रपति भी चाहती थीं कि मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करें। प्रधानमंत्री 28 मई को इसका उद्घाटन करने वाले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेताओं की टिप्पणी नकारात्मक और पराजयवादी मानसिकता को दर्शाती है और वे बार-बार राष्ट्रीय मनोबल को चोट पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
इस शानदार क्षण में ओछी राजनीति से परहेज करे विपक्ष : सुधांशु
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्षी दलों की टिप्पणियों को ओछी राजनीति बताते हुए कहा कि उन्हें इस समय साथ होना चाहिए क्योंकि संसद भारतीय लोकतंत्र का प्रतीक है और यह किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस शानदार क्षण में भी नकारात्मक राजनीति करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। यह शर्मनाक है।