प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज करने जा रहे शादीशुदा युवक को उसकी पत्नी और युवती के स्वजनों ने कमिश्नरी पर पकड़कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उस समय कमिश्नर कार्यालय के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। ज्यादातर लोग अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सिविल लाइंस थाने ले गई। इसके बाद स्वजन युवती को अपने साथ ले गए। साथ ही दंपती का आपस में समझौता भी हो गया। बाद में पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था।

दिल्ली में रहता है युवक

सिविल लाइन थानाक्षेत्र के पूर्वा शेखलाल निवासी युवक अपनी पत्नी और दो माह की बेटी के साथ दिल्ली में रहता है। युवक का सुभाषपुरी निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक की पत्नी को इसके बारे में पता चला। पत्नी ने पहले पति को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसके बाद भी युवक ने प्रेमिका को छोड़ने से इंकार कर दिया। मामला इतना आगे बढ़ गया कि पत्नी के तानों से तंग आकर युवक प्रेमिका को अपने साथ लेकर फरार हो गया।

कोर्ट मैरिज के लिए जा रहे थे दोनों

सोमवार को कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में दोनों कोर्ट मैरिज करने जा रहे थे। तभी इसकी जानकारी युवती के स्वजन और युवक की पत्नी को लग गई। प्रेमी और प्रेमिका से पहले ही दोनों के स्वजन कमिश्नर आफिस के सामने बैठ गए थे। जैसे ही युवक और युवती स्कूटी पर सवार होकर कमिश्नर आफिस के सामने से गुजर रहे थे। तभी युवती के स्वजनों ने दोनों को पकड़ लिया। इसी बीच युवक की पत्नी भी दो माह की बच्ची के साथ पहुंच गई। बीच सड़क पर ही युवक के साथ पत्नी और युवती के स्वजनों ने मारपीट शुरू कर दी।

प्रेमी और प्रेमिका के पिटने पर लोगों ने बनाए वीडियो

युवक के बचाव में उतरी युवती को भी परिवार के लोगों ने गिरा-गिरा कर पीटा। युवक और युवती दोनों की जमकर पिटाई की। इस मारपीट की वजह से दोनों तरफ से यातायात रुक गया। करीब 15 मिनट तक चले विवाद में वाहनों की काफी लंबी लाइन लग गई। सूचना के बाद इंस्पेक्टर सिविल लाइंस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद दोनों पक्षों को थाने ले गए।

लिखित समझौते के बाद चला गया युवक

एसपी सिटी पीयूष कुमार ने बताया कि युवक और युवती के साथ मारपीट करने वाले युवती पक्ष के दो युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया। युवती को परिवार के लोग थाने से अपने साथ ले गए। साथ ही युवक और उसकी पत्नी का भी थाने में लिखित समझौता हुआ। उसके बाद पत्नी और दो माह की बच्ची को लेकर युवक दिल्ली के लिए रवाना हो गया।