आईपीएल 2023 के 70वें मैच में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से हुआ। इस बीच गुजरात की टीम शुरुआत में आरसीबी के सामने परेशानी का सामना करते हुए नजर आई।

शुरुआत में गुजरात ने किया संघर्ष-

गुजरात ने सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का विकेट सस्ते में खो दिया। मोहम्मद सिराज की गेंद पर वेन पार्नेल ने शानदार कैच लपकर गुजरात के बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। इस बीच ऑलराउंडर विजय शंकर क्रीज पर आए और उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

गिल और विजय ने खेली शानदार पारी-

एक तरफ गिल जहां बाउंड्री लगाकर टीम का स्कोर बढ़ा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ विजय को शुरुआत में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए शानदार पारी खेली।

विजय ने लगाया अर्धशतक-

विजय शंकर ने आरसीबी के युवा तेज गेंदबाज को लगातार दो चौके लगाए। और इसके बाद 106 मीटर का छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। विजय ने गुजरात के लिए 35 गेंदों में 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। आरसीबी के विजयकुमार वैशाक की गेंद पर विराट कोहली ने विजय शंकर का कैच लपका, उन्हें पवेलियन भेजा। 106 मीटर का शानदार छक्का विजय शंकर की पारी का मुख्य आकर्षण रहा।

आरसीबी का टूटा सपना-

गुजरात ने 4 विकेट हाथ में रहते हुए 19.1 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि गुजरात की टीम पहले से ही प्लेऑफ में अपनी एंट्री कर चुकी है। दूसरी तरफ आरसीबी का सफर भी आईपीएल 2023 में खत्म हो गया है और एक बार फिर टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना चकना-चूर हो गया है।