विराट कोहली आईपीएल में नए सेंचुरी किंग बन गए हैं। चिन्नास्वामी के मैदान पर विराट के बल्ले से ऐतिहासिक शतक निकला। गुजरात टाइटंस के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में कोहली ने बल्ले से जमकर हल्ला काटा और आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा शतक जमया। विराट की शतकीय पारी को जिसने भी देखा, वो आरसीबी के पूर्व कप्तान का मुरीद हो गया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

अनुष्का ने लुटाया प्यार

विराट कोहली के बल्ले से इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सातवां शतक निकला। कोहली की इस यादगार पारी पर स्टैंड्स में मौजूद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने जमकर प्यार लुटाया। अनुष्का ने कोहली को शतक पूरा करने के बाद एक के बाद फ्लाइंग किस की बौछार की। वहीं, हार्दिक पांड्या ने विराट को गले लगाकर इस शतकीय पारी की बधाई दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

क्यों खास है कोहली का यह शतक?

विराट कोहली के बल्ले से निकला यह शतक कई मायनों में खास है। दरअसल, कोहली ने जब आईपीएल 2023 का आगाज किया था, तो उनका स्ट्राइक रेट लगातार सवालों के घेरे में था। वहीं, टी-20 में विराट के बैटिंग स्टाइल को लेकर भी तमाम तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे। हालांकि, कोहली ने एक नहीं, बल्कि लगातार दो शतक जमाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

सेंचुरी किंग विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। कोहली के नाम अब इंडियन प्रीमियर लीग में सात शतक दर्ज हो गए हैं। वहीं, गेल ने इस लीग में छह सेंचुरी जड़ी थी। इस लिस्ट में जोस बटलर तीसरे नंबर पर काबिज हैं। कोहली ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

टी-20 में फिंच-वॉर्नर की बराबरी

टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से निकला यह आठवां शतक रहा। इसके साथ ही कोहली ने डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। वॉर्नर और फिंच ने भी इस फॉर्मेट में आठ-आठ सेंचुरी जमाई है। टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 22 सेंचुरी जमाई है।