गोरखपुर/ रसूलपुर में स्थित हाफिज नसरुद्दीन के आवास पर दाऐ रे अदब के तरफ से हज पर जाने वाले हाजियों के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद इफ्राहिम मौजूद रहे।
चौधरी कमरुद्दीन अंसारी ने कार्यक्रम की सदर की। आफताब अंसारी निगरा आसिम गोंडवी इस मौके पर कार्यक्रम की निजामत कर रहे हाफिज नसरुद्दीन ने हाफिज रेहान अंसारी के तिलावते कलाम पाक से कार्यक्रम को शुरूआत किया जबकि नात पाक मेहमानों की खिदमत में सलीम मजहर ने पड़ी हज पर जा रहे हैं। फरीद उद्दीन,दानिश और असलम का लोगों ने इस्तकबाल किया और मुबारकबाद दिया इस मौके पर सरपरस्त इफ्राहिम ने माला पहना कर के फरीदुद्दीन को मुबारकबाद दी। इस कार्यक्रम में जालिब नोमानी डॉक्टर ताहिर अली शब्जपोश, महमूद उल हक शाकिर अली शाकिर दानिश इफ्राहिम अरमान उल्लाह अंसारी आदि लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे आए हुए सभी मेहमानों का हाफिज नसरुद्दीन शुक्रिया अदा किया।