देवरा मोड़ के समीप दो ट्रक के बीच हुई भिड़ंत बाल बाल बची ट्रक ड्राइवर की जान, हम आपको बता दें कि अमानगंज सिमरिया मुख्य सड़क मार्ग देवरा मोड़ के समीप दो ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसके चलते मुख्य सड़क मार्ग का यातायात भी काफी प्रभावित होता दिखाई पड़ा, जानकारी के मुताबिक एक ट्रक सागर से देवेन्द्र नगर की ओर जा रहा था जिसमें कुर्सी लदी हुई थी, वही दूसरी ओर लापरवाही पूर्वक दूसरा ट्रक बिना लाइट जलाए सड़क किनारे ट्रक को पार्किंग किए हुए था जिससे सागर की ओर से आ रहा ट्रक आगे खड़े ट्रक से जा भिड़ा, गरीमत यह रही की इस सड़क दुघर्टना में किसी को गंभीर चोटे नही आई है, परन्तु इस दुर्घटना के बाद सिमरिया अमानगंज मुख्य सड़क मार्ग का यातायात काफी प्रभावित होता दिखाई पड़ रहा है क्योंकि अभी भी बीच सड़क पर हादसे का शिकार हुआ ट्रक खड़ा हुआ है।