घरेलू हिंसा की शिकार महिला पर रामकोला थानेदार ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर दिया। आइजी से मिलने पहुंची महिला ने बताया कि वह दो माह से दहेज उत्पीड़न और गर्भपात का मुकदमा दर्ज कराने के लिए भटक रही है। आइजी ने मामला समझा तो रामकोला पुलिस की हकीकत सामने आ गई। उन्होंने फोन कर रामकोला के थानेदार से पूछा पति-पत्नी के झगड़े में धोखाधड़ी की धारा कैसे लगा दी? तुम कितने साल से पुलिस की नौकरी में हो। मामले की जांच के निर्देश देने के साथ ही देवरिया जिले के खामपार थाने में ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया
यह है पूरा मामला
महिला नेहा ने बताया कि देवरिया के खामपार थाना क्षेत्र में उसका मायका है। आठ दिसंबर 2022 को कुशीनगर जिले के रामकोला क्षेत्र के खपरधीका निवासी विजय शंकर राय उर्फ रंजन से उसकी शादी हुई। शादी के बाद से ही पति व ससुराल के लोग प्रताड़ित कर रहे हैं। विरोध करने पर मारते-पीटते थे। गर्भ ठहरने पर दवा देकर जबरन गर्भपात कराने के बाद पिटाई कर मायके पहुंचा दिया।
प्रताड़ना और जबरन गर्भपात कराने की शिकायत उसने पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रामकोला थाना पुलिस ने पति की तहरीर पर उलटे उसके विरुद्ध ही आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी का आरोपित बना दिया है। आइजी जे. रविन्दर गौड ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद में जालसाजी का मुकदमा कैसे दर्ज हुआ? इसकी जांच होगी