*हज़रत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां के उर्स-ए-पाक का पहला दिन*

गोरखपुर। नार्मल स्थित दरगाह पर हज़रत मुबारक खां शहीद अलैहिर्रहमां का सालाना तीन दिवसीय उर्स-ए-पाक बुधवार को जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी के साथ शुरू हुआ। भोर में गुस्ल एवं संदल पोशी हुई। 

 सैयद मो. नूरानी मियां,सैयद नफ़ीस अशरफ,मुफ्ती मुनव्वर रजा सहित ने उलेमा किराम ने कि शानदार तकरीरों।

उर्स-ए-पाक का तिलावत-ए-कुरआन पाक से आगाज हुआ। नात-ए-पाक जिया यजदानी ने पेश की। संचालन कारी मो. अफजल बरकाती ने किया। मोहम्मद अफजल बरकाती ने कहा कि हजरत मुबारक खां शहीद का पैगाम है कि मोहब्बत सभी से नफरत किसी से नहीं।

अंत में सलातो-सलाम पढ़कर अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी गई। जलसे में दरगाह सदर इकरार अहमद, शमशीर अहमद शेरु,हाजी फ़र्ज़न्द, अहमद हसन सयैद शहाब कमेटी व शहर के तमाम उल्माकेराम व एम ए जाम, रमजान कुतुबुद्दीन वसी उल्लाह बॉबी भाई जफर भाई भानु भाई पप्पू भाई असलम समद हमजा इमरान दिलदार साकिब मुन्ना भाई सरवर भाई एजाज भाई आदि मौजूद रहे।