*//* पुलिस थाना बृजपुर ने एक दिन में किया चार अपहृत बालिका को दस्तयाब*//*
*गुम बालिका को वापस पाकर परिजनो के चेहरों पर लौटीं मुस्कान*
दिनांक 20.04.2023 को फरियादी ने थाना बृजपुर में रिपोर्ट किया कि फरियादी की दो बालिग व एक नाबालिग नातिन घर से बिना बताए कही चली गई है जो वापस नही आई कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बृजपुर पन्ना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध गुम इंसान क्रमांक 11/2023, 12/2023 पंजीकरण कर जांच में लिए गए एवं अपराध क्रमांक 44/2023 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया एवं थाना क्षेत्र के अन्य फरियादी द्वारा दिनांक 28/03/203 थाना बृजपुर में रिपोर्ट किया कि फरियादी की नाबालिग लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई है अज्ञात व्यक्ति मेरी लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना बृजपुर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/2023 पंजीकरण कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिह ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना श्रीमती कल्याणी बरकडे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये मुखबिर सूचना के आधार पर चार अपहृत बालिकाओं को आज दिनांक 17/05/2023 को दस्तयाब किया गया है । जिसे बाद पूछताछ एवं कार्यवाही उपरांत परिजनो को सुपुर्द किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक बखत सिंह, सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह, का.सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, काप्रआर आजम खान राजेश कुमार आरक्षक सुधीर अरजरिया,विनय कुमार, बब्लू व म.आरक्षक पुनीता शर्मा, का सराहनीय योगदान रहा ।