अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड की जांच को गठित न्यायिक आयोग सर्किट हाउस में कैंप कर रहा है। न्यायिक आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्य हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर गहराई से छानबीन कर रहे हैं
ऐसे में सच्चाई जानने के लिए प्रतापगढ़ जेल में बंद शूटर लवलेश , सनी और अरुण मौर्य से सवाल जवाब किया जा सकता है। न्यायिक आयोग आज कुछ लोगों का बयान दर्ज करेगा।
15 अप्रैल की रात काल्विन अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा के दौरान अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी। शूटर लवलेश, सनी और अरुण मौर्य ने वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे, जिसको लेकर शासन स्तर पर न्यायिक आयोग का गठन किया गया।
आयोग के अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति दिलीप बाबा साहेब भोसले को बनाया गया है। वह चार अन्य सदस्यों के साथ सर्किट हाउस में कैंप कर रहे हैं।