खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में गत दिवस पन्ना गौरव दिवस एवं छत्रसाल महोत्सव के आयोजन के लिए बैठक हुई। इस अवसर पर तीन दिवसीय गौरव दिवस के सफल आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से सुझाव प्राप्त कर रूपरेखा निर्धारित की गई। बताया गया कि प्रथम दिवस 20 मई को प्रभात फेरी, व्यंजन प्रतियोगिता एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। द्वितीय दिवस 21 मई को बाइक रैली, महाराजा छत्रसाल विषय पर निबंध प्रतियोगिता और स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रयों की प्रस्तुति दी जाएगी, जबकि तृतीय एवं अंतिम दिवस 22 मई को गौरव मैराथन, छत्रसाल गौरव यात्रा और एक लाख दीप जलाकर दीपोत्सव का आयोजन होगा। इसके अलावा शाम 6 बजे पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में मुख्य कार्यक्रम निर्धारित है।
मंत्री श्री सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि भी इस गरिमामय कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। सर्वसमाज की सहभागिता से गौरव दिवस के आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा कि त्यौहार की भांति गौरव दिवस का उल्लासमय वातावरण में आयोजन सुनिश्चित किया जाए। महाराजा छत्रसाल की जयंती पर गौरव दिवस का आयोजन पन्ना नगर के लिए गर्व की बात है। विभिन्न गतिविधियों के जरिए नागरिकों की सामूहिक सहभागिता भी तय करें। साथ ही नागरिकों को गौरव दिवस के आयोजन में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि पार्षद वार्डवार बैठक कर लोगों को गौरव दिवस की भावना से अवगत कराएं। इस दौरान प्रतिवर्ष छत्रसाल महोत्सव का स्थाई कार्यक्रम तय करने के बारे में भी चर्चा की गई। मंत्री श्री सिंह ने प्रत्येक वर्ष छत्रसाल महोत्सव के आयोजन को संस्कृति विभाग के कैलेंडर में दर्ज करवाने की बात कही। कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने गौरव दिवस आयोजन की तैयारियों तथा कलाकारों की प्रस्तुतियों और सम्मान कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा सहित पार्षदगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।