Accident in MP: ट्रक से टकराई कार- हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत
एमपी में सड़क हादसों का कहर नहीं थम रहा है, वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण लगातार हादसे हो रहे है। अब मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
हादसे में तीन युवकों की मौत:
ये भीषण हादसा देर रात को मंदसौर के मुल्तानपुरा थाना इलाके में हुआ है। यहां उज्जैन से सांवरिया सेठ के दर्शन करने राजस्थान जा रहे युवकों की कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की
हादसे की जानकारी मिलते सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और तीन युवकों को मृत पाकर शव को कब्जे में लेते हुए अस्पताल और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक उज्जैन के मक्सी रोड के रहने वाले थे।
एमपी में आसमान छू रहा है हादसों का ग्राफ
एमपी में हादसों का ग्राफ आसमान छू रहा है, रोजाना कई जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में भीषण हादसे हो चुके है। बीते दिनों ही इंदौर जिले में कार ने एक्टिवा सवार दो लोगों को रौंद दिया था हादसे में 5 वर्षीय बच्चे और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही सतना जिले में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को कुचल दिया था जिससे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था।