चित्रदुर्ग, चित्रदुर्ग जिले के ग्रामीणों के एक समूह का वीडियो सोमवार को वायरल हो गया, जिसमें वे 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के कांग्रेस के चुनाव पूर्व वादे का हवाला देकर बिजली बिल का भुगतान करने से इनकार कर रहे हैं।
ग्रामीणों का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, वीडियो में बिजली बिल कलेक्टर गोपी जब गांव में पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठे ग्रामीणों से बिजली बिल अदा करने को कहता है तो वे इनकार कर देते हैं। गोपी उनसे कहता है, 'आपको इस महीने बिल अदा करना पड़ेगा, देखते हैं कि सरकार क्या कहती है।' ग्रामीण कहते हैं, 'सरकार क्या कह सकती है।'
बिजली बिल जमा करने की ग्रामीणों से की अपील
गोपी उन्हें बताता है कि अगर सरकार कहेगी कि बिजली मुफ्त में देगी तो बिजली विभाग उसका पालन करेगा। एक ग्रामीण ने कहा, 'हम भुगतान नहीं करेंगे। उन्होंने (कांग्रेस) कहा है कि बिजली मुफ्त है तो यह मुफ्त ही मिलेगी।' गोपी कहता है कि अगर सरकार का आदेश आएगा तो बिजली मुफ्त कर दी जाएगी।
ग्रामीण बोले- कांग्रेस से लो बिजली का बिल
इस पर ग्रामीण ने कहा, 'आप बिजली का बिल उनसे (कांग्रेस) लो, हमसे नहीं। हम भुगतान नहीं करेंगे।' वह दूसरे ग्रामीणों से भी कहता है कि बिजली बिल का भुगतान न करें।