मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि कर्नाटक माडल को अन्य राज्यों में भी लागू करने की जरूरत है और इसके लिए समान विचारधारा वाली पार्टीयों को साझा न्यूनतम कार्यक्रम (सीएमपी) पर काम करना होगा।

अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सकता है कर्नाटक माडल: पवार

शरद पवार मुंबई में अपने आवास पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा का विकल्प उपलब्ध कराने पर विचार-विमर्श किया। पवार ने कहा, 'कर्नाटक विधानसभा चुनावों ने संदेश दे दिया है। हमें अन्य राज्यों में भी कर्नाटक जैसी स्थिति बनाने पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा अन्य राज्यों में समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए और बीजेपी को हराना चाहिए।

'कर्नाटक में कांग्रेस अपने बलबूते बनीं भाजपा का विकल्प'

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस अपने बलबूते पर भाजपा का विकल्प बन गई है, लेकिन अन्य राज्यों में समान विचारधारा वाली पार्टियों को साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हम दोनों मोर्चों (कर्नाटक जैसी रणनीति बनाने और सीएमपी) पर काम करेंगे और हम यह प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।