पन्ना :आरोपी के कब्जे से एक आईफोन कीमती 40000/- रूपये ,एक वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमती करीब 12000/- रूपये, एक एचपी कम्पनी का लैपटाप कीमती 20000/- रूपये, नगद 3460/- रूपये एवं रजिस्टर मे हिसाब करीब 20 लाख रूपये तथा 06 लाख 28 हजार 293 के वर्चुअल क्वाइन( एक क्वाइन की कीमत 01 रूपये) जप्त

  पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को आईपीएल सट्टा खिलाने वाले आरोपियो पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी पन्ना श्री बी.एस. बरीवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी के नेतृत्व मे थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा आईपीएल सट्टा खेलने वाले सटोरियों के बारे में जानकारी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । दिनांक 13.05.23 को थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की इन्द्रपुरी कालौनी पन्ना का एक व्यक्ति आनलाईन बङे स्तर पर आईपीएल का सट्टा खिलवा रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा आईपीएल सट्टा खिलाने वाले व्यक्ति के रहायसी मकान पर दबिश दी गयी जो आरोपी एवं आरोपी के परिजनो द्वारा पुलिस टीम को माँ बहिन की गालिया देकर उनके साथ मारपीट की गई एवं पुलिस टीम को जान से मारने की धमकी दी गई । पुलिस टीम द्वारा आरोपी एवं उसके परिजनो पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने का अप.क्र. 348/23 पंजीबद्ध किया जाकर आरोपीगणो को पुलिस गिरफ्त मे लिया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है । साथ ही उक्त आरोपी द्वारा आईपीएल सट्टा खिलाते पाये जाने पर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लिया जाकर आरोपी के कब्जे से 01 आईफोन मोबाइल कीमती करीब 40000/- रूपये, 01 मोबाईल वीवो कम्पनी का कीमती करीब 12000/- रूपये, 01 एचपी कम्पनी का लैपटाप कीमती करीब 20000/- रूपये, नगद 3460/- रूपये एवं रजिस्टर मे आईपीएल सट्टा खिलाने सम्बंधी रूपयो का हिसाब- किताब करीब 20 लाख रूपये का, और 06 लाख 28 हजार 293 वर्चुअल क्वाइन( एक क्वाइन की कीमत 01 रूपये) मोबाइल मे पाये गये मौके पर आरोपी के कब्जे से अन्य दस्तावेज जप्त किये जाकर आरोपी के विरुद्ध सट्टा अधिनियम के अंतर्गत थाना कोतवाली पन्ना में अप.क्र. 349/23 धारा पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के बैंक खातो की जानकारी प्राप्त कर आरोपी के रुपयों भव्य मकान तथा आरोपी की चल अचल सम्पत्ति की जानकारी आयकर विभाग को साझा की जाकर आय का परीक्षण कराया जा रहा है ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, उप निरीक्षक अनफासुल हसन, उपनिरीक्षक रचना पटेल, उप निरीक्षक रामअवतार पटेल, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, विक्रम सिंह, सफीक मोहम्मद पुलिस साईवर सेल टीम पन्ना प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल बघेल, आर. धर्मेन्द्र राजावत, आशीष अवस्थी, राहुल पाण्डेय, कोतवाली पन्ना से प्र.आर. लक्ष्मीनारायण यादव, रवि खरे ,शिवस्वरूप तिवारी, रामलखन राजपूत, रामभिखारी बागरी, म.प्र.आर. मीना अहिरवार, आर. वीरेन्द्र अहिरवार, विकाश प्रताप सिंह, नीलेश प्रजापति, सत्यनाराय़ण अग्निहोत्री, तुलसीदास अनुरागी का सराहनीय योगदान रहा । उक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरूषकृत किये जाने की घोषणा की गयी है।