सीएम राईज स्कूल ककरहटी में सम्पन्न हुआ ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर।
1 मई से 13 मई एवं 15 मई से 05जून तक आयोजित किए जाएंगे विभिन्न खेल कूद।
एंकर:- स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में आज सीएम राईज स्कूल ककरहटी में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य मानिक लाल पांडेय एवं अध्यक्ष सीएम राईज स्कूल प्राचार्य श्रीमती इंदिरा बुंदेला के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें स्कूल के बच्चों के द्वारा वालीबाल, कैरम, शतरंज एवं ऐथलेटिक्स खेलो का प्रदर्शन किया गया। साथ ही जबलपुर से उपस्थित मैडम श्रृति यादव के द्वारा फाइन आर्ट गैलरी का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में सीएम राईज स्कूल प्राचार्य श्रीमती इंदिरा बुंदेला संकुल प्राचार्य श्री सुधीर मिश्रा, पूर्व प्राचार्य श्री मानिक लाल पांडेय, राममिलन विश्वकर्मा, आनंदी लाल बढ़ौलिया, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, खेल प्रभारी टेग बहादुर सिंह, शिक्षक प्रशांत यादव, महेंद्र पांडेय, पार्षद महेंद्र सिंह यादव, सहित बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक रामशिरोमणि द्विवेदी द्वारा किया गया। साथ ही स्कूल सभागार में उपस्थित सभी अभिभावकों व गणमान्य जनो का आभार शिक्षक प्रशांत यादव ने प्रकट किया।