संयुक्त उड़नदस्ता दल गठित

*होम /पन्ना/मध्यप्रदेश 

     प्रमुख खबर 

*कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार मिश्र ने 21 मई को दो सत्रों में आयोजित होने वाली पीएससी (प्री) 2022 की परीक्षा मंे गोपनीयता बनाए रखने और नकल की रोकथाम के लिए दो संयुक्त उड़नदस्ता दल का गठन किया है।

परीक्षा केन्द्र शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय, शासकीय माॅडल उ.मा. विद्यालय, शासकीय मनहर कन्या उ.मा. विद्यालय और महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी उ.मा. विद्यालय के लिए गठित उड़नदस्ता दल में एसडीएम अशोक कुमार अवस्थी, एसडीओपी बहादुर सिंह बारीबा और प्रभारी एएसएलआर हेमंत कुमार अवधिया शामिल किए गए हैं, जबकि शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय (कला संकाय), जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), शासकीय आर.पी. उ.मा. विद्यालय क्रमांक 2 और शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय (विज्ञान संकाय) के लिए गठित उड़नदस्ता दल में प्रभारी तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, निरीक्षक अरूण सोनी और प्रभारी एएसएलआर राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव शामिल है।