*पन्ना पुलिस द्वारा अवैध शराब का भण्डारण करने वाले 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार* 

*आरोपी के कब्जे से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त* 

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रो में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण, बिक्रय एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व पन्ना जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थानों में थाना स्तर पर पुलिस टीमो का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में थाना सिमरिया में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक शुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण, बिक्रय एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था । गठित पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जो दिनांक 10/05/23 को मुखबिर सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा ग्राम मढ़िया में दबिश दी जाकर मौके से करीब 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की जाकर मामले में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना सिमरिया में आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है । 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, चौकी प्रभारी हरदुआ उपनिरीक्षक दीपक त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, आर पी प्रजापति, आरक्षक भगवत सिंह, अतुल मेहरा, अविनीष गौतम, महिला आरक्षक पप्पी सोलंकी, आरक्षक चालक भैयालाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।