ग्वालियर बरेली हाईवे पर पलटे तीन ट्रक, पांच लोग घायल
उदी मोड़ चौराहा व नगलागौर के बीच मंगलवार को एक के बाद एक तीन ट्रक पलट गये। एक-एक कर तीन ट्रक पलट गये। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, हादसों में पांच लोग घायल हुए हैं।
खाली डंपर पलटने की एक घटना इटावा-ग्वालियर हाईवे स्थित पानी की टंकी लक्ष्मी नगर कॉलोनी के पास हुई। सुरेंद्र चौधरी के मकान में डंपर ने टक्कर मार दी। घर के अंदर मौजूद मनीष कुमार पुत्र सुरेंद्र चौधरी व पुत्र वधू चंद्रप्रभा ईटें गिरने से घायल हो गए। ट्रक चालक कमलेश पुत्र जनवेद निवासी गांव कटेखेड़ा भी घायल हो गया। दूसरी तरफ गांव नगलागौर तालाब के पास भूसे से लदा डंपर पलट गया, स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक के चालक परिचालक बाल-बाल बच गए, उन्हें मामूली चोटें आई। तीसरी घटना उदी मोड़ पर बिजली घर के पास हुई, जहां भूसे से लदी डीसीएम पलट गई और भूसा फैलकर सड़क किनारे बने दो मकानों में घुस गया। इस गाड़ी के सुरक्षित बचे ड्राइवर ने बताया कि फुटपाथ पर खड़ी भूसा लदी एक अन्य गाड़ी को बचाने के चक्कर में उसकी गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई, ओवरलोड तरीके से भूसा लदे ट्रक डंपर ट्रैक्टर यहां धड़ल्ले से चल रहे हैं। थानाध्यक्ष निकाय चुनाव की ड्यूटी में व्यस्त बताए गए हैं। खनन अधिकारी और एआरटीओ की तो लगता है कि इस क्षेत्र में ड्यूटी लगना ही बंद हो गई है। इस मौके का पूरा फायदा खनन माफिया व भूसा माफिया खुलकर उठा रहे हैं।