जमीन के विवाद में चले लाठी-डंडे व गोलियां, 5 महिलाओं सहित कई घायल
जमीन के विवाद के चलते पलवल के खादर स्थित फाटनगर गांव में दो पक्षों में खूनी झड़प हुई, जिसमें जमकर लाठी-डंडे व गोलियां चलीं। सैकड़ों की तादाद में दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर वार किए।
इस हमले में दोनों पक्षों की 5 महिलाओं सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। थाना हसनपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के लगभग 275 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इस हमले में गांव की मौजूदा महिला सरपंच भी मौजूद रहीं। फाटनगर गांव निवासी चंद्रभान ने हसनपुर थाना पुलिस को शिकायत में कहा है कि उसने व उसके भतीजे देवदत्त ने होडल निवासी रामबीर, सिहोल गांव निवासी धर्मचंद्र व नीरज से 40-45 एकड़ भूमि पट्टे पर लेकर मूंग, बैंगन व घीया की फसल बोई थी। सरपंच गीता अपने साथ 250 लोगों को लेकर खेतों पर पहुंची। इनमें मुख्य रूप से भूपेंद्र, चरन, जेदू, डिगम्बर, अर्जुन, जीतू, उमेश, डोरी, रामू, मोहन, निक्कू, गौतम, सुभाष, रोतान, कृष्णा, लखन, द्रौपा, कांता, लक्ष्मन, रामवीर, जसवीर, जोगेंद्र, निरंजन, विनोद, टेकचंद, कर्ण सिंह, बालिकराम, मूलचंद भी शामिल थे।
पहले पक्ष का आरोप
खुद को पीड़ित पक्ष बताने वाले चंद्रभान ने अपनी शिकायत में कहा है कि सरपंच के साथ आये आरोपियों के हाथों में लाठी, डंडा, लोहे के सरिया व देशी कट्टे थे। आरोपियों ने पीड़ित व उसके परिजनों पर हमला कर दिया। आरोप है कि पवन व जीतू ने हाथ में लिए देशी कट्टे से सीधी गोली चलाई, जिसमें वह और उसका भतीजा बाल-बाल बच गए। आरोप है कि सरपंच लोगों को उन्हें जान से मारने के लिये उकसा रही थीं। झगड़े में पीड़ित (चंद्रभान) व उसके परिवार के होशियार, जयवंती, शिवदेयी, हरबिजी व लता घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने 42 नामजद सहित 250 के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरे पक्ष ने दी शिकायत
दूसरे पक्ष के फाटनगर निवासी सतबीर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी गीता गांव की मौजूदा सरपंच हैं। उन्हें सूचना मिली कि गांव के कुछ लोग पंचायत में निहित शामलात देह की भूमि को ट्रैक्टर से जोत रहे हैं। चंद्रभान, सूरजमल, खूबी, कुमरपाल, राधाचरण, श्याम, होशियार, कन्हैया, अरविंद, देवदत्त, बिजेद्र, पप्पू, राजू, मेघराज, कमल, हरकेश, अनमोल, रोहित, पूरन, लखन, प्रमोद, हरबीर, लेखू, भरतपाल, पुष्पेंद्र व इंद्रवती वहां पंचायत की जमीन को जोतते हुए मिले। सरपंच के रोकने पर उन्हें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने लगे और उन पर लाठी, डंडों, कुल्हाड़ी व फरसे से हमला कर दिया। झगड़े में सतवीर, भूपेंद्र, विमला, देवेंद्र, कनेरी व दिनेश घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित सतबीर की शिकायत पर उक्त 26 महिला-पुरुषों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।