शाहनगर पुलिस ने दिनाक 9 मई को बताया कि फरियादी राम जनक दुबे पिता गुलाब दुबे उम्र 32 साल निवासी पिपरा नारायणपुरा चौकी मोहन्द्रा थाना सिमरिया ने शाहनगर थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है
कि गुम इंसान रामभगत दुबे पिता गुलाब दुबे उम्र 26 साल निवासी पिपरा नारायणपुरा चौकी मोहन्द्रा थाना सिमरिया का निवासी अनाज बेचने कटनी गया हुआ था,जो कि वापस आकर टिकरिया में सीता ढाबा के पास रुका। व बिन बताए कहीं चला गया।परिजनों द्वारा उसकी खोज तलास की गई लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला।फरियादी के बताए अनुसार गुम इंसान की हुलिया चहरा लंबा,बाल काले,5 वीं तक पढ़ा है,गांजा पीने का आदि है,बदन में चौकड़िया शर्ट पहने है, व काले कलर का जीन्स पहने है, कद 5 फुट 2 इंच है। साह नगर पुलिस ने फरियादी के बताए अनुसार गुम इंसान कायम कर युवक की तलाश शुरू कर दी