पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति के संबध मे चलाये जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को अवैध शराब की विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह एवं अनु. अधि. पुलिस सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई चौकी प्रभारी बोरी द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप दिनांक 31/03/2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम खमरिया में एक व्यक्ति अपने घर के सामने घर की दीवार से सटाकर 15-15 लीटर के चार गुंबा अवैध शराब भरकर भूरे रंग के बोरा से ढककर छुपा कर रखा है। चौकी प्रभारी बोरी द्वारा तत्काल मुखबिर सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार पहुंचे तो पुलिस को देख कर आरोपी भाग गया एवं उसके घर के सामने रखे 15-15 मीटर के चार गम्बा रखे पाए गए जिसमें हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब कुल अवैध शराब 60 लीटर कीमती करीबन ₹6000 की आबकारी अधिनियम के तहत घटना स्थल से जप्त कर अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया था आज दिनांक 09/05/ 2023 को मुखबिर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पन्ना पेश किया गया जेल वारंट तैयार होने पर जेल दाखिल किया गया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर उप निरीक्षक घनश्याम प्रसाद मिश्रा, चौकी प्रभारी सउनि पवन प्रजापति,प्रधान आरक्षक- बालमुकुंद पटेल, मनीष सिंह ठाकुर, आरक्षक राहुल कुमार का विशेष योगदान रहा है ।