पन्ना :बात कर रहे हैं हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पवई जनपद तहसील सिमरिया के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बोदा की जहां पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन द्वारा ग्रामीणों को कई माह से राशन का वितरण नहीं किया गया वही यहां के ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व भी कई महीनों का हम लोगों को राशन नहीं मिला और अगर राशन का वितरण किया भी जाता है तो एक माह छोड़ दूसरे माह का राशन दिया जाता है एवं ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि सेल्समैन के गुर्गों द्वारा 10 दिन पहले से ही घर घर जाकर पोस मशीन पर उंगली लगवा कर पर्ची दे दी जाती हैं और फिर राशन का वितरण भी नहीं किया जाता वही इस संबंध में जब फूड इंस्पेक्टर मेघा चंदेल से जानकारी लेनी चाही तो उनके द्वारा बताया गया कि सेल्समैन अभी हड़ताल पर हैं और आपके द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त हुई है मैं इस मामले पर जांच प्रतिवेदन बनाकर अवश्य कार्यवाही करूंगी लेकिन सवाल यह है कि जब सेल्समैन हड़ताल पर हैं तो फिर ग्राम में दिनांक 8/05/23 को सेल्समैन की अनुपस्थिति में सेल्समैन के गुर्गों द्वारा कैसे राशन पर्ची काटी जाती हैं आखिर किसकी सह पर गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है और कोई कार्यवाही भी नहीं की जाती है क्या खबर दिखाने के बाद फूड इंस्पेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाती है या फिर इस मामले को पूर्व की तरह ले देकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है वही वीडियो में दिख रहा यह शख्स जो ग्राम में सेल्समैन की सह पर कार्य कर रहा है वह बताया जाता है कि सिमरिया तहसील का कोटवार है आखिर यह कोटवार कैसे शासकीय उचित मूल्य की दुकान की राशन पर्ची बिना राशन का वितरण किए हुए घर-घर जाकर काट सकता है क्या इस पर भी कोई कार्यवाही होगी या फिर ऐसे ही गरीब जनता के हक पर डाका डाला जाता रहेगा यह तो वक्त ही बताएगा