पन्ना जिला अमानगंज थाना क्षेत्र के महेवा चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टांई ग्राम निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी ने थाना उपस्थित होकर पुलिस को सूचना देते हुए बताया की टांई ग्राम मेरे ही मोहल्ले के एक युवक द्वारा अनैतिक कार्य करने के लिए कहा एवं हाथ पकड़ने का प्रयास किया व छेड़छाड़ की फरियादी किशोरी की रिपोर्ट पर अमानगंज थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 354 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी
टांई ग्राम में 16 वर्षीय किशोरी के साथ युवक ने की छेड़छाड़ अनैतिक कृत्य करने की कही बात अमानगंज थाना में धारा 354 एवं पास्को एक्ट का मामला दर्ज
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/05/nerity_4d44de39b2c77dd08fe7cda7fff88ea1.jpg)