iOS 16 Useful Trick एपल अपने आईफोन यूजर्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ नए फीचर्स को रोलआउट करता है। हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए iOS 16 अपडेट रोलआउट किया था। इस अपडेट के ही एक शानदार फीचर को बताने जा रहे हैं।
प्रीमियम कंपनी एपल अपने आईफोन यूजर्स के लिए अलग-अलग फीचर्स को पेश करती रहती है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ही कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट लाती है।
अगर आप भी आईफोन यूजर्स हैं तो मार्केट में कंपनी के नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17 की खबरों से वाकिफ होंगे। हालांकि, ये खबर iOS 17 नहीं, बल्कि iOS 16 से जुड़ी है। इस आर्टिकल में iOS 16 की एक शानदार ट्रिक बताने जा रहे हैं।
iOS 16 में डिलीट मैसेज को वापिस पाना है आसान
आईफोन यूजर्स के लिए iOS 16 को हाल ही में रोलआउट किया गया था। इस अपडेट के साथ कई नए फीचर्स को रोलआउट किया गया था।
इस अपडेट में यूजर्स के लिए डिलीट मैसेज को रिट्राइव करने का भी फीचर लाया गया था।
कौन कर सकता है फीचर का इस्तेमाल
अगर आप भी मैसेजिंग के लिए मैसेज ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। iOS 16, iPadOS 16.1 और बाद के वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए फोन में iOS 16 अपडेट को इंस्टॉल करना जरूरी होगा।
ऐसे एनेबल करें आईफोन में नया फीचर
- सबसे पहले मैसेज ऐप को ओपन करना होगा।
- कॉन्वर्जेशन पेज पर Edit के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- अगर आपने Message Filtering फीचर ऑन रखा है तो Edit ऑप्शन नजर नहीं आएगा।
- इसकी जगह कॉन्वर्जेशन पेज पर Filters के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- यहां Recently Deleted ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- यहां कॉन्वर्जेशन को सेलेक्ट करना होगा, जिसे रिस्टोर करना चाहते हैं।
- Recover Message के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
कितने पुराने मैसेज के लिए काम करता है फीचर
डिलीट मैसेज को वापिस पाने के इस फीचर की बात करें तो यूजर्स केवल 30 से 40 दिन पुराने डिलीट किए मैसेज को ही वापिस पा सकते हैं।
यानी अगर आप बहुत पुराने मैसेज को रिट्राइव करने की कोशिश करते हैं तो यह फीचर काम नहीं करेगा।