अखिल भारतीय रास्टीय काँग्रेस शेवादल के रास्टीय अध्यक्ष माननीय श्री लालजी देशाई जी के आदेशानुसार एवं एवं मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी एवं मध्य प्रदेश काँग्रेश शेवादल के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री योगेश यादव जी के निर्देशानुसार एवं सभी वरिष्ठों एवं पन्ना जिला प्रभारी प्रदेश सचिव आदरणीय श्री राम प्रताप कुशवाहा जी एवं के ,डी ,चतुर्वेदी एवं सफी मुहम्मद चच्चा जी के मार्ग दर्शन मे काँग्रेस शेवादल जिला अध्यक्ष पन्ना रामबहादुर दुबेदी के नेतृत्व में पन्ना जिले के देवेंन्दनगर ब्लाक रैगड़ सेक्टर में पुरैना मे एन एस हार्डीकर की जयंती मनाई गयी एवं दसौ ब्लाकों मे एन, एस, हार्डीकर जी की जयंती मनाई गयी कार्यकृम सम्पन्न हुयें अतः कार्यकृम मे एन, एस, हार्डीकर जी की प्रतिमाँ पर एवं साथ रास्ट पिता महात्माँ गाँधी जी की प्रतिमाँ पर सबसे पहले राष्टगान कर सलामी देते हुये तिलक बंदन एवं धूप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी और एन ,एस, हार्डीकर 134 वीं जयंती पर प्रकाश डालते हुये काँग्रेस शेवादल के अनुसाशन बारे मे उनकी जीवनी मह्त्ता के बारे मे बताया गया काँग्रेस के लिये सर्बोच्च बलिदान की भूमका रही काँग्रेस शेवादल काँग्रेस की रीड़ की हड्डी है और काँग्रेस शेवादल काँग्रेस मे अनुसाशन लाता है और काँग्रेश शेवादल काँग्रेस की आत्माँ है इस प्रकार से तमाम बिंदुओ मे प्रकाश डालते हुये बताया गया 1923 मे नारायण शुब्बाराव एन ,एस ,हार्डीकर जी ने शेवादल संस्थापना की थी इनका जन्म 7 ,5, 1889 मे हुआ था पूरा जीवन काँग्रेस शेवादल मे समर्पित रहा है और,26,8,1975 को साँसारिक जीवन से अलविदा हुये कार्यकृम मे उपस्थित गाँव के बुजुर्ग समाज सेवी श्री रामाधार दुबेदी जी एवं अंगद पाँडेय जी एवं आदिय्यनारायण दुबेदी एवं कपिल दुबेदी धीरज मिश्रा जी क्षोटू आदि एवं मंडलम सेक्टर के कार्यकरता उपस्थित रहें एवं नन्हे मुन्ने बच्चे तिरंगे लहराते हुये हर्षित होते हये भाग लिये
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं