पन्ना : बाइक की रिपेरिंग करके घर जा रहा था वापस परिजनों ने अस्पताल परिसर में पुलिस पर लगाये आरोप समय देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत जिगदही मोड़ के पास ट्रॅक ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुरेहा निवासी पंकज वर्मा पिता मौजी लाल वर्मा उम्र 24 वर्ष जो कि अपनी मोटरसाइकिल की सर्विसिंग कराकर अपने घर की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज गति से ट्रॅक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गिर गया। जिससे घटनास्थल में ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर देवेंद्रनगर पुलिस ने ट्रॅक को पकडकर थाना में रखा है।
ट्रॅक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर बाइक सवार की मोके पर हुई मौत ट्रॅक को पुलिस ने लिया कब्जे में देवेंद्रनगर थाना के जिगदही मोड़ के पास की घटना
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/05/nerity_c15aaf9f6ea535a76052c6e90cb01cf3.jpg)