नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 (IPL 2023) की सबसे असफल टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) रही है। आठ मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ डेविड वॉर्नर की अगुवाई में इस टीम की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है। लीग की शुरुआत से ही इस टीम ने लय खो दिया। अक्षर पटेल को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला भी अबतक खामोश ही रहा है।
वहीं, वॉर्नर की कप्तान भी काफी साधारण रही है। कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के खिलाड़ी का सही इस्तेमाल भी नहीं किया।
वॉर्नर की कप्तानी पर भज्जी ने उठाए सवाल
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी वॉर्नर की कप्तानी पर निराशा जाहिर की है। हरभजन सिंह ने कहा, मुझे नहीं लगता कि आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में दिल्ली की टीम क्वालीफाई कर सकेगी। इस साल दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह वॉर्नर की कप्तानी है।
उन्होंने डेविड वॉर्नर की स्लो स्ट्राइक रेट पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हैदराबाद (DC vs SRH) के खिलाफ अगर दिल्ली मैच में लड़ सकी तो उसके पीछे एक वजह थी कि डेविड वॉर्नर जल्दी आउट हो गए। अगर वो 50 रन बनाते तो वो 50 बॉल भी खेल लेते।
बता दें कि शनिवार (29-04-23) को दिल्ली को हैदराबाद से 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
वॉर्नर को आत्मनिरीक्षण करने की जरुरत: हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने आगे कहा, मैच हारने के बाद जब भी वो बातचीत के लिए पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में आते हैं तो वो अपने टीम के बाकी खिलाड़ियों की गलतियों पर बात करते हैं, लेकिन सवाल ये है कि उन्होंने क्या किया। आपने इस टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन आपकी स्ट्राइक रेट क्या थी वो सोचने वाली बात है।
भज्जी ने आगे कहा, उन्हें इस बात के लिए आत्मनिरीक्षण करना होगा कि आखिर दिल्ली टीम का परफॉर्मेंस इस साल इतना बुरा क्यों रहा।