पन्ना जिले के युवा रूपनारायण लोधी ने टाटा आईपीएल 2023 में फैंटसी ऐप्स में 1 करोड़ रुपए जीते हैं. शनिवार दोपहर गुजरात लायंस और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में रूपनारायण ने ड्रीम 11 पर टीम बनाया था जिसमें दूसरी रैंक पाकर रूपनारायण करोड़पति बन गए.

पन्ना। भारत में क्रिकेट को उत्सव की तरह मनाया जाता है. क्या बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं सभी में आईपीएल का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. इन दिनों आईपीएल का 16 संस्करण चल रहा है. आईपीएल 2023 में फैंटसी ऐप्स का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जहां टीम बनाकर जीतने वालों को करोड़ों रुपए का इनाम दिए जाने का दावा किया जाता है. यहां क्रिकेट टीम बनाकर फैंस करोंडों रुपए भी जीत रहे हैं. आए दिन इसकी खबरें कहीं न कहीं से सामने आती रहती हैं. एमपी के पन्ना जिले के युवा रूपनारायण लोधी ने भी टाटा आईपीएल 2023 में 1 करोड़ रुपए जीते हैं.

दूसरी रैंक पाकर बने करोड़पति: पन्ना के पवई विधानसभा के शाहनगर के पिपरिया खुर्द के रहने वाले 21 वर्षीय रूपनारायण ने शनिवार दोपहर गुजरात लायंस और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में ड्रीम 11 पर टीम बनाई थी. जिसमें दूसरी रैंक पा कर 1 करोड़ का इनाम जीता. मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले रूपनारायण के पिता खेती किसानी का काम करते हैं. रूपनारायण के माता पिता अपने बेटे को मिली इस राशि से बहुत खुश हैं. परिजनों ने बताया कि हम गरीब किसान हैं कल छोटी बेटी की लगन है. आर्थिक स्थिति अब पटरी पर आ सकेगी, रूपनारायण कहते हैं कि वह एमए फाइनल कर रहे हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह बिजनेस में रुचि की वजह से अपना व्यवसाय शुरू करने का मन बना रहे हैं. इससे पहले भी एमपी में कई लोगों ने फैंटसी ऐप्स में करोड़ों रुपए जीत चुके हैं