MP News: दमोह में तेज रफ्तार वैन पेड़ से टकराई दो की मौत; चार लोग घायल, लड़की देखने जा रहा था यादव परिवार

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

दमोह में दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार वैन पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि सभी लोग एक परिवार के हैं और लड़की देखने के लिए जा रहे थे। 

जानकारी के मुताबिक घटना दमोह जिले के तेजगढ़ थाना के इमलिया चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम लकलका से दो किलोमीटर दूर की है। बताया जा रहा है कि लकलका के रहने वाले धनीराय यादव के लड़के के लिए परिवार के लोग बनगांव लड़की देखने जा रहे थे। ओमनी में सात लोग सवार थे। लकलका से दो किलोमीटर दूर पठामहुआ की झील के समीप ओमनी वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। घटना में छह लोग घायल हुए और चालक मौके से भाग निकला। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां हरलाल यादव और ग्याप्रसाद यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और धनीराम यादव, मक्खन यादव, खुमान यादव, हरिनारायण यादव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिए गए। 

दादा और फूफा की हुई मौत

यादव परिवार के लोग अपने परिवार के एक लड़के के लिए लड़की देखने जा रहे थे, लेकिन बीच में ही घटना हो गई। घटना में मारे गए लोग लड़के का दादा हैं जबकि दूसरा लड़के का फूफा है। 

घटना की जानकारी लगते ही इमलिया चौकी प्रभारी आनंद कुमार अहिरवार अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और बाद में जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली और बताया कि प्रथमदृष्टया चालक की लापरवाही सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। दिनेश शर्मा