पन्ना :मनिप्रदा गर्ग पिता ओमप्रकाश गर्ग(pwd) माता मिथला गर्ग मोहन्द्रा की निवासी है और अभी फरवरी मे आयरन लेडी एवं यूथ आइकोन आवार्ड से दिल्ली में सम्मानित हुई एवं सुषमा स्वराज अवार्ड सें पन्ना में सम्मानित हुई। उन्होंने अपनी किताब में प्रेम, रौद्र, और अधिकतम वीर रस सभी प्रकार के भावो का प्रयोग किया एवं आज के कार्यक्रम का सुचारात्मक संचालन माननीय पुष्पेन्द्र सिंह सर द्वारा सम्मपन्न हुआ एवं सभी वरिष्ठ ने वक्तव्य अपना आर्शीवाद का दिया एवं कविताएँ भी प्रेषित की गई कार्यक्रम में पधारे कभी वरिष्ठ अतिथि जिसमे भा. ज.पा. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, भास्कर पाण्डेय, रघुवीर तिवारी (अकादमिक विकासखंड जनपद शिक्षा केन्द्र )जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा विजयाराजे, मंडल अध्यक्ष आरती अग्रवाल, जिला महामंत्री संगीता अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य पुष्पेन्द्र सिंह,प्राचार्य अभिषेक चौरसिया, शालाग्राम तिवारी, माधव सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, वी.एन.कोरी नेपालसिंह, किशन कुमार,धनिराम विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र तिवारी ,दयाराम साहू, धमेन्द्र सिंह, शिवम भारद्वाज, विमलेश चनपुरिया, अंकित गर्ग, भूपेन्द्र सिंह, गुलजार खान, युवा समाज सेवी महेंद्र पटेल दयाराम ,विनीता कुशवाह ज्योति चौ. शिखाअग्रवाल, सीतू चौ., पुष्पा चौ. खुश्बु तिवारी,मीना पाल, सुनीता नामदेव, आफरीन,सरिता सिंह, शुभप्रदा गर्ग, अंजली,प्रियंका एवं अनुराग विदुआ,राजू, अंकित,सचिन,मोहित,भरत,प्राची, काजुल,योग्यता, निराशा,पूजा, गंगा, अनमोल, अंकिता, कल्पना, और दूर गांव साइकिल, से आयी सभी छात्रावास की छात्राएं और सभी छात्र समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।