आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट 28 अप्रैल को शाम चार बजे निर्णय सुनाएगा। निर्णय तैयार नहीं होने के कारण बुधवार को फैसला नहीं सुनाया गया।

18 अप्रैल को अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। यह फैसला 28 अप्रैल को चार बजे सुनाया जाएगा। मनीष सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। मनीष सिसोदिया को ईडी और सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।