पन्ना : कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी द्वारा आज शासकीय उचित मूल्य दुकान इटवांकला के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दुकान बंद पाई गई। दुकान के बाहर बंद होने के कारण संबंधी कोई सूचना भी प्रदर्शित नहीं की गई थी। सेल्समैन शंकर सिंह का मोबाइल नंबर बंद पाया गया, जबकि समिति प्रबंधक राम मनोहर सिंह ने जिले से बाहर होने के बारे में अवगत कराया। दुकान में भण्डारित स्टाॅक की आगामी जांच के लिए दुकान को सील करने की कार्यवाही कर समिति प्रबंधक व विक्रेता को सूचना पत्र जारी करने की कार्यवाही की गई।