नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस अपने होम ग्राउंड पर मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। आईपीएल 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात का प्रदर्शन बेमिसाल रहा है। वहीं, रोहित की पलटन को लगातार तीन मैच जीतने के बाद आखिरी मुकाबले में पंजाब के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
गुजरात के गेंदबाजों ने लखनऊ के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 136 रनों का शानदार तरीके से बचाव किया था। आईपीएल में इस सीजन कमबैक करने वाले मोहित शर्मा कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए वरदान साबित हुए हैं। वहीं, मोहम्मद शमी की गेंदबाजी में भी धार नजर आई है। बल्लेबाजी में हार्दिक ने लास्ट मैच में अर्धशतक जमाया था, तो साहा ने भी 47 रनों की दमदार पारी खेली थी।
मुंबई के हाथ लगी थी हार
दूसरी ओर, लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस को आखिरी मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। मुंबई के गेंदबाजों ने दिल खोलकर रन लुटाए थे और अर्जुन तेंदुलकर एक ही ओवर में 31 रन दे डाले थे। वहीं, जोफ्रा आर्चर की भी पंजाब के बल्लेबाजों ने खूब धुनाई की थी। आर्चर ने अपने चार ओवर के स्पैल में 42 रन लुटाए थे।
लय में दिखाई दिए थे सूर्यकुमार-ग्रीन
हालांकि, मुंबई के बल्लेबाजों ने पंजाब के खिलाफ जमकर धमाल मचाया था। कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 44 रनों की आतिशी पारी खेली थी, तो कैमरून ग्रीन ने 43 गेंदों पर 67 रन कूटे थे। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन की पहली फिफ्टी जमाते हुए 26 गेंदों पर 57 रन ठोके थे।
GT vs MI संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरे