12th Toppers Story- यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में जसवंतनगर के चौधरी सुघर सिंह इंटर कालेज की छात्रा अनामिका ने 97.20 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश की मैरिट में दूसरा स्थान पाया है। उसके पास अपना मोबाइल फोन तक नहीं है। अनामिका सेना में अधिकारी बनना चाहती है और सेना के देश सेवा के कार्यों से काफी प्रभावित है।
उसका कहना है कि वह अपना करियर आगे चलकर भारतीय सेना में जाकर बनाना चाहती है। इस सफलता का श्रेय वह अपने शिक्षक पिता प्रमोद कुमार व माता गुड्डी देवी व शिक्षकों को देती है। पिता एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। अनामिका ने 500 में से 486 अंक प्राप्त किए हैं। उसने बताया कि हाईस्कूल में उसने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। इसकी सफलता पर उसके माता पिता काफी गदगद हैं।
अनामिका अपनी सफलता को लेकर कहती है कि उसके पास मोबाइल नहीं है, जरूरत पड़ने पर ही वह अपने भाई का मोबाइल फोन उपयोग कर लेती थी। वह टीवी से हमेशा दूर रही, कभी कभी दो चार मिनट के लिए देख लेती थी।