06 बर्ष से गुम बालिका को सलेहा 

पुलिस ने गुना से किया दस्तयाव 

saleha panna mp:

breaking news:

परिजनों में खुशी का माहोलः-  

  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा गुम बालक बालिकाओं की दस्तयावी के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अति.पु.अ. महोदय निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी गुनौर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.05.2017 को फरियादी बद्री प्रसाद रजक पिता बखतिया रजक उम्र 55 साल निवासी छपरवारा का रिपोर्ट किया उसकी लडकी कु. खुशबू रजक को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र. 76/2017 धारा 363 ताहि का कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान दिनांक 19.04.2023 को सोनी मोहल्ला गुना जिला गुना से दस्तयाव कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों को बालिका मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है । 

सराहनीय योगदानः- उनि अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी सलेहा , उनि रामफल शर्मा ,प्रआर. 145 बुद्ध सिंह यादव आरक्षक राकेश सिंह म.आर. 733 नीतू द्विबेदी का रहा है ।