*सोशल मीडिया में भड़काऊ फोटो वीडियो या मैसेज शेयर करने पर होगी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पन्ना

*ताज़ा प्रमुख समाचार

 * प्रमुख बड़ी खबर

होम /पन्ना/मध्यप्रदेश 

 *मध्यप्रदेश के पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने मीडिया के माध्यम से दी चेतावनी

*पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के द्वारा सोशल मीडिया यूजर्स को चेतावनी दी गई है कि यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी फोटो वीडियो या मैसेज शेयर करता है जिससे दंगा भड़कने या दो समुदायों के बीच नफरत फैलने की आशंका हो ऐसे सोशल मीडिया यूजर्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि पन्ना पुलिस और साइबर सेल सोशल मीडिया एवं सोशल मीडिया ग्रुपों में लगातार नजर रख रही है जो लोग भी इस प्रकार के कृत्य करते पाए जाएंगे उन्हें चिन्हित कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा, उन्होंने आगे कहा है कि शांति सुरक्षा एवं अमन-चैन कायम रखने इस प्रकार के कृत्य रोकने की आवश्यकता है जिसके तहत पन्ना पुलिस और पुलिस साइबर सेल हमेशा सतर्क है, उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के भड़काऊ और अपुष्ट फोटो वीडियो या मैसेज सोशल मीडिया में बिल्कुल ना डालें जिससे शांति भंग होने की आशंका हो, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने मीडिया के समक्ष और क्या कहा आप भी सुने,

पन्ना से कमला कान्त मिश्रा की रिपोर्ट