कर्नाटक के शिगगांव में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मतलब कमीशन, भ्रष्टाचार और आपराधिकरण है। मैं यहां सभी से विकास के लिए मतदान करने की अपील करने आया हूं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
ATM को चलाने वाले लोग हैं कांग्रेस के नेता- जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कोई भी नेता हो, वो नेता नहीं है बल्कि ATM को चलाने वाले लोग हैं और यह ATM है। ऑटोमैटिक ट्रांसफर ऑफ मनी, आप इन्हें बैठाएंगे और वहां से पीएम मोदी पैसा भेजेंगे और यहां से पैसा दिल्ली कांग्रेस को ट्रांसफर होगा।
'कर्नाटक को आगे बढ़ाने का है चुनाव'
शिगगांव में जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ देर बाद CM बोम्मई विधानसभा के लिए अपना नामांकन भरेंगे, यह नामांकन मात्र MLA का नहीं, बल्कि यह कर्नाटक को आगे बढ़ाने का एक रास्ता है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में विकास चलता रहे, निरंतर चलता रहे। जो पीएम मोदी का आशीर्वाद है उससे कहीं कर्नाटक वंचित न रह जाए, इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि आपको कमल को जिताना है और कर्नाटक के विकास को आगे बढ़ाना है।
'रैली में मौजूद भीड़ बता रही है कर्नाटक में विकास हुआ'
जेपी नड्डा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की भीड़ में जो उमंग और उत्साह है, वह निश्चित रूप से बताता है कि आप सभी ने अगले पांच सालों के लिए सीएम बोम्मई को वापस लाने का फैसला किया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कर्नाटक के हर कोने में विकास हो रहा है, आपको भाजपा को वोट देना चाहिए। इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप ने शिगगांव में एक जनसभा को संबोधित किया था।