नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आईटी कंपनी इन्फोसिस के निवेशकों के लिए एक बुरी खबर आ गई है। सोमवार को सुबह के कारोबार में लगभग 15 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे कंपनी को 73,060 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा। कंपनी ने बीते सप्ताह अपनी तीसरी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा भी की थी, जिसमें कंपनी को अपने नेट प्रॉफिट में 7.8 प्रतिशत की सालाना बढ़त मिली। हालांकि, इसका असर भी कंपनी के शेयरों में नहीं देखने को मिला।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Infosys के शेयर

इन्फोसिस के शेयरों पर नजर डालें तो बीएसई पर स्टॉक 12.21 प्रतिशत गिरकर 1,219 रुपये पर पहुंच गया जो कि इसके 52 सप्ताह के रिकॉर्ड का सबसे निचला स्तर है। वहीं, एनएसई पर यह 14.67 प्रतिशत गिरकर 1,185.30 रुपये पर आ गया। कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी 73,060.65 करोड़ रुपये घटकर 5,08,219.35 करोड़ रुपये रह गया।